होली के दिन ये खास उपाय करने से होगा धनलाभ , जानिये

इस बार 2020 होली के दिन ऐसा शुभ योग पड़ रहा है जिससे आपको धनलाभ हो सकता है। लेकिन उसके लिए आपको करना होगा एक छोटा सा काम,


सुबह होलिका पूजन करने के पश्चात होली में गाय के गोबर से बने 7 उपले विसर्जन करे। रात्रि में 12 बजे से 1 बजे तक विष्णु चालीसा का पाठ सात बार करे ।


इस छोटे से घरेलू उपाय को करने से आपको धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है।