कर्ज,ग्रह क्लेश, व्यापार में हानि,आर्थिक तंगी आदि से है परेशान/ जाने समस्याओं का समाधान

जीवन में आ रही हैं बार बार समस्या, नही कर रहा कोई उपाय काम, कर्ज,ग्रह क्लेश, व्यापार में हानि,आर्थिक तंगी आदि समस्याओं से है अगर आप हैं परेशान। मत होना निराश करे ये आसान उपाय और जीवन खुशियों से भरे।


सात सोमवार मीठा व्रत रखना होगा व सातवे सोमवार को शिव मंदिर जाकर भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस से करे,  धनलाभ मिलेगा।


हनुमान चालीसा का पाठ  चालीस दिन नित्य करे व प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मन्दिर में भगवान हनुमानजी को रोट का भोग लगाये, शत्रु परास्त होंगे।


शनिवार के दिन भगवान भैरवनाथ को काले तिल चढ़ाये व चौमुखा दीपक भैरवनाथ के सामने जलाये। सात शनिवार करे, व्यापार में लाभ मिलेगा।


पूर्णिमा के दिन  प्रत्येक माह घर मे सत्यनारायण भगवान का पूजन विधि विधान से करे। ऐसा करने से गृहक्लेश समस्या से छुटकारा मिलेगा।


घर मे श्रीयंत्र स्थापित करे व श्रीसूक्त का पाठ नित्य स्नान के पश्चात स्वच्छता व प्रसन्न मन से करे, कर्ज से मुक्ति व चमत्कारिक धनलाभ होगा।


घर मे नित्यप्रति ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर धूप दीप पूजन करने से घर पर  हमेशा  ईश्वरीय कृपा बनी रहती हैं । ऐसा करने वाले घरों में  समस्त समस्याओं का निराकरण स्वयं ही हो जाता हैं। नकारात्मक ऊर्जा ऐसे स्थान से कोसो दूर रहती हैं।


ये उपाय केवल तभी काम करते हैं जब आपकी निष्ठा इनमे होती हैं। यदि सन्देह के साथ कोई भी उपाय किया जायें तो उसका तनिक भी लाभ प्राप्त नही होता, कोई भी पूजन तभी फलीभूत हैं जब उसमे आस्था और भाव होता हैं।