Coronavairus : उत्तराखंड 30 जमातियों  को 14 दिन के फैसिलीटी quarantine के बाद भेजा घर/ पढ़े पूरी ख़बर

उत्तराखंड : सूचना विभाग के अनुसार 30 जमातियों  को 14 दिन के फैसिलीटी quarantine के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट आने तथा जिलाधिकारी  की अनुमति से इनके गंतव्य स्थल मंगलौर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए भेजा गया है। ये सभी  NIH guest house Roorkee में quarantine किये गये थे।
अब इनको अगले 14 दिन तक होम  quarantine में रखा जायेगा।