समाजसेवी संस्था ने प्रशासन के साथ जरुरतमंदो को राशन उपलब्ध करवाया/ पढ़े

समाजसेवी संस्था ने प्रशासन के साथ जरुरतमंदो को राशन उपलब्ध करवाया


साथ ही ए.डी.एम. ने लोगो को सोशल डिस्टेंस के साथ साथ लॉक डाउन के पालन के लिये जागरूक भी किया



कोरोना की इस संकट की घड़ी  में हरिद्वार प्रशासन भी सामाजिक संस्था के सहयोग से गरीबो व जरूरतमंदों को कच्चा राशन उप्लब्ध करवा रहा है। ज्वालापुर पुलजटवाड़ा के आस झुग्गी झोपड़ियो में लगभग 40 परिवारों को मदद के तौर पर रसद उपलब्ध कराई गई ।इस दौरान हरिद्वार के एडीएम केके.मिश्र के द्वारा राशन वितरित कराया गया,साथ ही उन्होंने कहा कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश मे जनता परेशान है ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से लोगो की दिक्कतो को दूर करने में लगा हुआ है । लोगो से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का ठीक तरह से पालन करे व सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखे।  उन्होंने कहा कई जगह से शिकायत मिल रही है कि जो राशन प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिया जा रहा है उसे लाभार्थी स्टोर करने के साथ साथ बेच भी रहे है जिसकी अब मोनेटरिंग की जा रही है। इस दौरान उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव और राशन वितरित करने वाली सामाजिक संस्था के माइकल सिंह,और नेहरू युवा केन्द्र से जनपद समन्वयक  अंकिता कोठियाल, व मनु काजला भी मौजूद रही