दीपावली पर जाने धन प्राप्ति के टोटके
दीपावली का त्यौहार बहुत बड़ा त्यौहार है इस रात को लोग तन्त्र ,मंत्र , टोने, टोटके व सिद्धि आदि पूजन करते हैं। यदि आपके घर मे सुख, समृद्धि धन लाभ की कमी है तो ये पांच टोंटके आजमाएं, आपकी किस्मत बदल जाएगी , आइये जानते हैं ये खास उपाय -/
1/ दीपावली की रात पूजन में विशेष वस्तुओं का इस्तेमाल करें, जो लक्ष्मी माता को बहुत प्रिय हैं, पूजन में आरती के बाद मे लक्ष्मी को 7 कमल पुष्प अर्पित करे, और ॐ श्री लक्ष्मी नमो नमः का जप करे।
2/ पूजन में अधिक से अधिक पुष्प का उपयोग करे, माँ को अर्पित करने वाले पुष्प जमीन पर गिरे नही होने चाहिये, ऐसे पुष्प से माँ का पूजन करने से माँ लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है।
3/ दीपावली रात्रि पूजन के बाद माँ को 108 कमल के पुष्पो की माला माँ लक्ष्मी के मंत्र के साथ अर्पित करे व शुद्ध घी से बनी मिठाई का भोग लगाये। ऐसा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
4/ दीपावली की रात मे लक्ष्मी घर मे प्रवेश करें, इसके लिये शुद्ध मन से ध्यान लगाकर ॐ लक्ष्म्यै नमः मंत्र की एक माला करे। इससे मा लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा होगी।
5/ दीपावली को माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये प्रसन्न चित्त होकर घर मे स्वच्छता के साथ पूजन में 101 मिटटी के दिये मा लक्ष्मी के सामने जलाये व माँ का ध्यान करे। इससे माँ लक्ष्मी आपकी मनोकामना पूर्ण करती हैं।