रामपुरी रामलीला का मंचन शुरू , प्रथम दिवस पर शिव पार्वती व नारद संवाद हुआ

 




आज 25 सितम्बर दिन रविवार को रामपुरी मुजफ्फरनगर में रामलीला का मंचन प्रारम्भ हुआ। मंचन के दौरान शिव पार्वती इन्द्र दरबार व नारद संवाद का अति सुंदर दृश्य रामलीला मंचन के स्टेज पर दिखाया गया। मंचन का शुभारंभ अध्यक्ष शक्ति सिंह महामंत्री डॉ एस के गौतम ने पांच छोटी कन्याओं के द्वारा फीता काटकर कराया । संरक्षक दिवाकर त्यागी , वैभव शर्मा, उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा कोषाध्यक्ष आदित्य धीमान आदि पूजन में मौजूद रहे।