मुजफ्फरनगर के रामपुरी कॉलोनी रामलीला मंचन के दौरान दिखाया गया सीता स्वयंवर व परशुराम संवाद का मनमोहक दृश्य। मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा गणपति पूजन कर लीला का शुभारंभ कराया गया।
चित्र - सीता स्वयंवर
रामपुरी में मंगलवार की लीला में भगवान श्रीराम व माता जानकी का विवाह बडे ही सुंदर तरीके से दिखाया गया। रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा फीता काटकर गणपति पूजन कर किया गया। सीता स्वयंवर के दौरान अलग - अलग देशो के अनेको राजा स्वयंवर में भाग लेने घोड़े, बाइक, कार व खाट पर पहुचे। जिसमे पेटूराजा द्वारा विशिष्ट अभिनय किये जाने से दर्शक हँसते हँसते लोट पोट हो गए। वही रावण और बाणेश संवाद ने लोगो का मन मोह लिया।
वीडियो - लक्ष्मण परशुराम संवाद
सीता स्वयंवर के बाद लक्ष्मण परशुराम संवाद का मनमोहक दृश्य देखकर दर्शक गदगद हो उठे। बड़ा ही सुंदर दृश्य लक्ष्मण परशुराम संवाद का रामलीला कमेटी रामपुरी के कलाकारों द्वारा किया गया। जिसमें लक्ष्मण व परशुराम एक दूसरे पर शब्दो की बौछार करते दिखे, देखे वीडियो,
वीडियो - पेटूराजा कॉमेडी
पेटू राजा के अभिनय का वीडियो देख आप लोट पोट हो जायेंगे। वही कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रामलीला कमेटी को बधाई दी व श्रीराम के आदर्श पर चलने की बात कही। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह, महामंत्री डॉ गौतम, दिवाकर त्यागी,आदित्य धीमान (चांदू) , निर्देशक सतेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।
वीडियो - राकेश टिकैत रा.प्रवक्ता बीकेयू
चित्र - राकेश टिकैत रामपुरी रामलीला मंच