माता दुर्गा की पूजा पूरी तांत्रिक विधि से गुप्त तरीके से की जाएगी. इससे माता दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है. वहीं गुप्त नवरात्रि की शुरुआत के दिन अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है, जो काफी शुभ हैं।
कब से शुरू हो रही गुप्त नवरात्रि
गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 6 जुलाई दिन शनिवार को होने जा रही है और समापन 15 जुलाई दिन सोमवार को हो रहा है. इस साल आषाढ़ महीने की चतुर्थी तिथि की वृद्धि होने के कारण नवरात्री 10 दिन रहने वाली है.
घट स्थापन का शुभ मुहूर्त
नवरात्रि के पहले दिन विधि विधान के साथ घटस्थापन किया जाता है. वहीं आषाढ़ महीने के गुप्त नवरात्रि की घट स्थापन का शुभ मुहूर्त 06 जुलाई सुबह 05बजकर 11मिनट से लेकर 07बजकर 26मिनट तक कर सकते हैं. अगर इस मुहूर्त में कलश स्थापन नहीं कर पाते हैं तो अभिजीत मुहूर्त सुबह 11बजे से लेकर 12बजे तक कर लें. इन दो मुहूर्त में कलश स्थापन करना शुभ रहने वाला है.
घोड़े पर सवार होकर आएंगी माता दुर्गा
नवरात्रि में माता दुर्गा के वाहन का विशेष महत्व होता है. गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 6 जुलाई दिन शनिवार को होने जा रहा है. दिन के हिसाब से माता दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर आने वाली हैं ।