रील बनाने के चक्कर मे मासूम की जान से खिलवाड, देखे

रील बनाने के चक्कर में मासूम की जान से खिलवाड़...........

आजकल युवाओ में रील बनाने का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है। कि अपनी जान से खिलवाड़ करने से भी नही चूक रहे है। इस कदर चढ़े इस खुमार में एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसमे शख्श रील बनाने के चक्कर में खुद के साथ- साथ एक मासूम की जान भी जोखिम में डालता हुआ बीच सड़क में बाइक पर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर का बताया जा रहा है। देखे वीडियो.....



वीडियो - बाइक पर स्टंट करता युवा आगे बैठा मासूम

बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस तरह के सिरफिरे लोगो को ऐसे खतरनाक स्टंट करके अपनी व दूसरो की जान से खिलवाड़ करने से कौन रोक पायेगा। जो सरेआम बीच सड़क पर चलती गाड़ियों के बीच मौत का खेल रील बनाकर लाइक व फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करते है।

फ़ोटो - स्टंट करते प्रतीकात्मक तस्वीर