अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 21 पेटी देशी शराब व 48 पव्वे बरामद

हरिद्वार पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में सम्मिलित 1 अभियुक्त को वाहन सहित किया गिरफ्तार अभियुक्त से भारी मात्रा में (21 पेटी देशी शराब 48 पव्वे अंग्रेजी शराब ) की शराब बरामद।


आज  कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब में संलिप्त 1 अभियुक्त को आल्टो कार नम्बर UA08C-4674 में  अंग्रेजी व देशी शराब व मय वाहन माल के साथ अभियुक्त गौरव पुत्र मोहकम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रानी गली भूपत वाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत  गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई ।